Irrfan Khan RIP: जब NSD के लिये मां से बोला था झूठ, Roll कटने पर खूब रोये थे Irrfan | वनइंडिया हिंदी

2020-04-30 711

Irrfan Khan, who studied acting at the prestigious National School of Drama (NSD), lied to his parents to get them on board with his decision to study there. Irrfan said a news channel, First I lied to my mother. I told her that I am not going there to become an actor. I told her I am going there to study acting, so I can come back and teach acting at Jaipur University

इरफान ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था, "जब मैंने NSD में एडमिशन लेने के बारे में सोचा तो उस समय मां को झूठ बोला था, मैंने उनसे कहा था, मैं एक जगह पढ़ने जा रहा हूं. यहां कॉलेज के बाद की पढ़ाई होती है और जब वापस लौटूंगा तो जयपुर यूनिवर्सिटी में लेक्चरर बन जाऊंगा. हालांकि वहां से निकलने के बाद मैं लेक्चरर बन सकता था, लेकिन किसे पता था एक्टिंग की दुनिया मेरा इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा था, ये सच है झूठ पर ही मैंने एक्टर बनने का अपना सपना शुरू किया था.

#IrrfanKhan #Funeral #Bollywood #IrrfanKhanCareer

Videos similaires